खानाबदोश निकले डकैत, मुठभेड़ में गिरफ्तार

मुरादाबाद। पाकबड़ा थाना क्षेत्र में बीते 9 नवंबर को पड़ी डकैती के बाद हुई लूट का सोमवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया है। डकैती डालने वाले लोग खानाबदोश निकले जो डेरा डालकर कई इलाकों में रहते और घूमते थे। मौका पाकर घर में घुसते और लूटपाट कर फरार हो जाते थे। 

डकैत खानाबदोश निकले

पाकबड़ा पुलिस ने सूचना के आधार पर इन्हें रविवार देर रात एक बजे मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया, जबकि 5 बदमाश मुठभेड़ के दौरान मौका देख कर फरार हो गए।

पुलिस के मुताबिक, 9 नवंबर को पाकबड़ा थाना क्षेत्र मोहल्ला पाटोवाली मिलक के राजू पुत्र हरी सिंह के मकान में अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर धावा बोला था और बहन ज्योति मां बीरो व भाई विनोद के सिर में डंडों से वार कर घायल किया और घर से 30 हजार रुपये नगद और जेवर लूटकर फरार हो गए थे। जन धन, उज्जवला योजनाओं में घोटालों पर से भविष्य में उठेगा परदा : ममता बनर्जी

सहायक पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता ने बताया कि पुलिस टीम को कुछ बदमाशों द्वारा 25/26 नवंबर की मध्यरात्रि नया मुरादाबाद में लूट की योजना बनाए जाने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उनकी गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाना शुरू कर दिया। तभी पुलिस टीम पर कुछ लोगों ने फायरिंग शुरू कर दी। बावजूद उसके पुलिस टीम ने उन्हें चारों तरफ से घेर लिया और मौके से दो बदमाश सरगम उर्फ गोपा और काला को दबोच लिया।
जब तक हम संगठित हैं भारत को कोई बांट नहीं सकता : फारूक अब्दुल्ला
इस दौरान मौके से पांच बदमाश दिलनशी, अलीम, शाहरुख, रिहान और डालर भागने में सफल रहे। पुलिस पूछताछ में इन्होंने पाकबड़ा में लूट की वारदात को अंजाम देना कबूल किया है और निशानदेही पर 4500 रुपये नगद एक तमंचा, कारतूस और जेवर बरामद किए गए हैं।

LIVE TV