खतरे में मोहब्‍बत की निशानी, आईएस ने दी तबाह करने की धमकी  

मोहब्‍बतआगरा। मोहब्‍बत की निशानी ताजमहल पर कुख्यात आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) की नापाक नजर पड़ चुकी है। इसे तबाह करने का मंसूबा पाले बैठे आईएस द्वारा माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर गुरुवार को धमकी का मामला सामने आने के बाद खुफिया एजेंसियां सर्तक हो गई हैं।

आईएस के हिंदुस्तान पर हमले की धमकी और उसमें ताज का फोटो होने से उसकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अधिकारियों ने ताज में सघन चेकिंग के साथ ही आसपास के इलाके में फ्लैग मार्च किया। ताजनगरी आगरा में कल से ताज महोत्सव आरंभ हो रहा है।

माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर कुख्यात आतंकी संगठन के समर्थक अहवाल उम्मत मीडिया सेंटर ने हिंदुस्तान पर हमले का ग्राफिक जारी किया है। इसमें अगला निशाना ताजमहल को दिखाया गया है।

इसकी जानकारी होने पर आला अधिकारी हरकत में आ गए। उनहोंने ताज महोत्सव की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करने के साथ ही ताज की सुरक्षा बढ़ा दी है। कल यहां दोपहर में सुरक्षा बलों ने फ्लैग मार्च किया। एसपी सिटी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च की शुरुआत दोपहर करीब एक बजे शिल्पग्राम से हुई।

हालांकि एसपी सिटी सुशील घुले के मुताबिक इस तरह का कोई इनपुट नहीं मिला है, लेकिन माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर धमकी भरे ट्वीट का मामला जरूर सामने आया है। जिसके तहत ताज महोत्सव में सुरक्षा इंतजाम के मद्देनजर पुलिस ने चेकिंग करने के साथ ही फ्लैग मार्च किया जा रहा है।

LIVE TV