खतरे के ऊपर बह रही यमुना, दर्जन भर गांव प्रभावित

रिपोर्ट -:- अश्वनी बाजपेई

औरैयाः खतरे के निशान के ऊपर बह रही यमुना के विकराल रुद्र रूप के चलते जहां जनपद के लगभग एक दर्जन ग्राम में बाढ़ ग्रस्त है ।
बाढ़ की समस्या से जहां ग्रामीणों में परेशानी और भय का आलम है वही जिला प्रशाशन के भी पसीने छूट रहे है और नींद उड़ी पड़ी है लेकिन

वही ऐसे में सेल्फी के शौकीनो की भीड़ अब सबसे बड़ी समस्या बन कर जिला प्रसाशन के सामने आ रही है और सामने आ रही है इन खतरनाक सेल्फीबाजो की फोटो और वीडियो जिसे देख कर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे ।

नीचे बहती विकराल यमुना का सबको लील जाने का रुद्र रूप तो उसके ऊपर पुल पर रेलिंग से लटक कर फोटो खींचने वाले शौकीन जिनके चलते जिला पुलिस प्रशाशन ने जनपद औरैया व जनपद जालौन रोड को बंद कर दिया ।

यूपी के औरैया जनपद में सदर कोतवाली क्षेत्र के देवकली चौकी जोकि औरैया जनपद की बॉर्डर की चौकी पर लगी हुई गाड़ियों की भीड़ किसी चेकिंग अभियान की वजह से नही है बल्कि कड़ी पुलिस व्यवस्था के चलते इस रोड से आने जाने वाले सभी छोटे बड़े वाहन समेत मोटरसाइकिल तक निषिद्ध कर दी गई है ।

पड़ोसी जनपद जालौन की समीपवर्ती क्षेत्रो में यमुना की वजह से पानी सड़को पर आगया है जिसके चलते अब गढ्ढे समस्या बन रहे है , गढ्ढो में फसने वाले वाहनों की वजह से लगातार लग रहे जाम को देखते हुए पुलिस ने इस रोड व यमुना पुल को ब्लॉक कर आवागमन रोक दिया है ।

वही इतने खतरे के बाद भी मोबाइल के शौकीनों और फोटो खींचने वालो की कमी नही है ।

ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है जिसमे एक युवक नीचे बह रही विकराल यमुना के ऊपर बने पुल की रेलिंग से लटककर सेल्फी लेता दिखाई पड़ रहा है । इन सेल्फ़ीबाजो की वजह से अब पुलिस को रोड ब्लॉक करनी पड़ी है और यमुना पुल पर लगातार नजर रख रहीं है ताकि कोई जानमाल की हानि न हो ।

पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मुखबिर की सूचना पर पकड़ी करोड़ो की शराब

जिला प्रशाशन के सामने अब बाढ़ के अलावा सबसे बड़ी समस्या ये सेल्फ़ीबाज लोग है जो खुद की जान जोखिम में डाल कर ऐसा काम करके अपने साथ अपने परिजनों को परेशानी में डाल सकते है , अब प्रशासन पहले इनसे निपटे या बाढ़ से ?

LIVE TV