घर में बड़े से बड़े खतरे का कारण है बस ये जीव

छिपकली एक ऐसी जीव है जो हमारे साथ घर में पूरे अधिकार से रहती है। जिसे लोग ज्यादातर अंदेखा कर देते हैं। आपके घरों में रहने वाली छिपकली को गेको छिपकली के नाम से जाना जाता है। छिपकली की 5000 प्रजातियों में से ये अकेली छिपकलियां हैं जो अपने गले से टर्र-टर्र की आवाज निकाल सकती हैं।

जीव

आमतौर पर लोग मानते हैं कि छिपकली बस दीवार पर चलती हैं। इससे घर में रहने वाले किसी इंसान पर कोई खतरा नहीं है। मगर ऐसा सोचना बिल्कुल गलत है।

आइये हम आपको बताते हैं कि छिपकलियां आपके लिए कितनी खतरनाक हैं और किन घरेलू नुस्खों से आप इन्हें घर से बाहर भगा सकते हैं।

छिपकली से हो सकती है फूड प्वायजनिंग

छिपकली ऐसे तो कोई नुकसान न पहुंचाएं लेकिन उसका मल आपके घर के लोगों के लिए परेशानी खड़ी कर सकता है। छिपकली के मल से खासकर के बच्चों को जानलेवा बीमारी होने की आंकाशा बढ़ जाती है। छिपकली से फूड प्वायजनिंग नामक बीमारी बहुत तेजी से बढ़ रही है। छिपकली के मल और इसके लार में सल्मोनेला नाम का एक बैक्टीरियम होता है, जिससे फूड प्वायजनिंग का खतरा बहुत ज्यादा होता है। आपने अक्सर सुना होगा कि खाने में छिपकली के गिरने से और उस खाने को खाने से लोगों की मौत हो जाती है या तबीयत खराब हो जाती है।

वास्तु की इन छोटी बातों का रखें ख्याल, नहीं होगा कोई नुकसान

फूड प्वायजनिंग के लक्षण

पेट में दर्द

सिर में दर्द

उल्टी होना

मितली आना

इसके अलावा छिपकली की किरकिराहट वाली आवाज से भले आपको कोई शारीरिक परेशानी नहीं होती है मगर कई लोगों को इस आवाज से परेशानी होती है और एक तरह का चिड़चिड़ापन होता है।

छिपकली को घर से भगाने के घरेलू नुस्खे

काली मिर्च

काली मिर्च पाउडर से आपको छिपकली को घर से दूर भगाने में काफी मदद मिलेगी। काली मिर्च पाउडर में आप थोड़ा स लाल मिर्च पाउडर भी मिला सकते हैं। दीवारों और कोनों नें काली मिर्च डालने के लिए आप स्प्रे का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

घर की रसोई में इस्तेमाल होने वाली एक चीज जो मिटाएगी चेहरे के दाग-धब्बे

अंडे का छिलका और मोर का पंख

अंडे के छिलके की गंध और मोरपंख से छिपकलियां काफी डरती है। इसलिए छिपकलियों को दूर भगाने के लिए इन दोनों चीजों को इस्तेमाल करें।

लहसुन

घर में पाए जाने वाले कई तरह के कीड़ों-मकोड़ों को लहसुन की गंध से आसानी से भगाया जा सकता है। छिपकलियां भी लहसुन की गंध को बर्दाश्त नहीं कर पाती हैं और घर से बाहर चली जाती हैं। इसके लिए घर के खिड़की और दरवाजों पर लहसुन की कुछ कलियां रख दें। कोनों और दीवारों के लिए लहसुन को पीसकर उसके रस को पानी में मिला लें और छिड़काव करें। घर से सारी छिपकलियां भाग जाएंगी।

 

 

 

 

LIVE TV