क्रोध के काल से खुद को निकालना है तो अपनाएं इन उपायों को

छोटी-छोटी बात पर गुस्सा आना, बात-बात पर लोगों को सुनाना। एक बार गुस्सा आ जाए तो खुद को काबू न कर पाना। ऐसा काफी लोगों के साथ होता है। अगर आप को भी गुस्सा तेज आता है तो यह अच्छा नहीं हैं। कई बार अपने तेज गुस्से से आपको शर्मिंदगी भी झेलनी पड़ सकती है।

गुस्सा

ये गुस्सा ही है जो कई बार बनते-बनते काम बिगाड़ देता है। फेंगशुई में ऐसे बहुत उपाय बताए गए हैं जिनके इस्तेमाल से आप अपने गुस्से पर आसानी से काबू पा सकते हैं। आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।

भगवान गणेश जी की नियमित पूजा करें।

घर में सूर्य की रोशनी और प्राकृतिक हवा को अंदर आने दें।

घर में हरे-भरे पौधे लगाएं।

अपनी रचनात्मकता को बढ़ाएं। क्रिस्टल पेंसिल लाकेट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

क्रिस्टल बॉल को लगाने से घर का माहौल खुशनुमा हो जाता है।

लाफिंग बुद्धा की मूर्ति घर में लाएं और ड्राइंग रूम या लॉबी में मुख्यद्वार के सामने इनका मुंह करके रखें।

अपने खानपान में दही को शामिल करें। दही को शक्कर के साथ खाने से क्रोध पर लगाम लगती है।

अपने पर्स में चांदी का चंद्र यंत्र बनवाकर रख सकते हैं या फिर चांदी का कड़ा पहनने से भी क्रोध से छुटकारा मिलता है।

फूल प्रेम के प्रतीक होते हैं। घर में लाल रंग के फूल दक्षिण दिशा और पीले रंग के फूल दक्षिण-पश्चिम या उत्तर-पूर्व दिशा में लगाएं।

 

LIVE TV