क्रूर शिक्षक: होमवर्क न करने पर बच्ची को लगवाए 160 थप्पड़, अब जाकर पुलिस ने किया गिरफ्तार !  

मध्य प्रदेश का झाबुआ जिला. शहर थांदला. वहां का जवाहर नवोदय विद्यालय. यहां पिछले साल एक मामला सामने आया था. मामला था एक छोटी बच्ची को बेहद क्रूर सजा देने का.छठी क्लास में पढ़ने वाली चुटकी (नाम बदल दिया गया है) जनवरी 2018 में दस दिन स्कूल नहीं गई. उसके पिता ने बताया कि उसकी तबीयत खराब थी, इस वजह से स्कूल मिस हो गया. होमवर्क नहीं कर पाई.

जब 11 जनवरी 2018 को वह स्कूल गई, तो टीचर मनोज वर्मा ने उसे सजा दी. उन्होंने बताया कि लड़की होमवर्क नहीं करती थी ढंग से. इस बार जब वो स्कूल आई तो टीचर ने क्लास की सभी लड़कियों से कहा कि जब तक इसका होमवर्क पूरा नहीं हो जाता तब तक थप्पड़ मारने होंगे उन्हें.

हिंदुस्तान टाइम्स में छपी खबर के अनुसार क्लास की 14 लड़कियों ने 6 दिन तक उसे रोज़ दो बार थप्पड़ मारे. 160 से ज्यादा थप्पड़ पड़े उस नन्हीं लड़की को. पिता ने पुलिस को बताया कि इस घटना के बाद उनकी बेटी बीमार पड़ गई. उसने स्कूल जाने से भी मना कर दिया.

अनोखा फैसला: ये मुस्लिम देश रोज़ा रखने वालों को फाइटर जेट से सहरी के लिए जगायेगा !

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया. स्कूल के मैनेजमेंट के पास भी शिकायत दर्ज हुई. जांच में मनोज वर्मा को दोषी पाया गया. वहां से सस्पेंड कर दिया गया.

हमारे सूत्र के मुताबिक़, मनोज का ट्रांसफर भी कर दिया गया था दोषी पाए जाने के बाद. अब उसने इस मामले में सरेंडर किया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. 14 दिन वो कस्टडी में रहेगा.

उसकी जमानत की अर्जी भी खारिज कर दी गई है. लड़की अभी भी उसी स्कूल में पढ़ रही है. उसके पिता सरकारी नौकरी में हैं, मीडिया से दूरी बनाए रखना चाहते हैं.अब इस तरह की घटनाएं कहाँ तक ‘बेटी बचाओ बेटी पढाओ’ के नारे को साकार कर पायेगी |

 

LIVE TV