वोक्स को अगले मैच में कोलकाता की वापसी का भरोसा

क्रिस वोक्सकोलकाता। लगातार दो हार के बाद निराश कोलकाता नाइट राइडर्स के हरफनमौला खिलाड़ी क्रिस वोक्स को भरोसा है कि उनकी टीम आने वाले मैचों में वापसी करेगी। कोलकाता को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण में सनराइजर्स हैदराबाद और राइजिंग पुणे सुपरजाएंट के खिलाफ दो हार मिली हैं।

पुणे से मिली हार के बाद वोक्स ने कहा, “हमारी टीम अभी भी ऊपर है। हमे कुछ महत्वपूर्ण मैच खेलने हैं और यह सुनिश्चित करना है कि हम क्वालीफाई कर पाएं। हमारा मानना है कि हम शीर्ष दो में रहेंगे।”

उन्होंने कहा, “हम पावरप्ले में अच्छा नहीं खेले। पावरप्ले में तीन विकेट खोने से हम बैकफुट पर आ गए थे। लेकिन इसके बाद हमने वापसी की। टी-20 में अगर आप लगातार विकेट खोते रहते हैं तो वापसी करना मुश्किल हो जाता है। हमने संभवता 15-20 रन कम बनाए।”

उन्होंने कहा, “जब आप मैच हारते हैं तो सकारात्मक चीजें ढूंढना मुश्किल होता है।”

उन्होंने कहा, “150 से कुछ ज्यादा का स्कोर ईडन गरडस स्टेडियम की पिच पर बड़ा नहीं है। आमतौर पर अच्छी पिच और तेज मैदान पर लगभग 170-180 का स्कोर होना चाहिए। हम इस बात से खुश हो सकते हैं कि हमने अच्छी प्रतिस्पर्धा की।”

सुनील नरेन इस मैच में कुछ खास नहीं कर पाए थे। उन्हें जयदेव उनदाकट ने पहले ओवर में ही पवेलियन भेज दिया था।

वोक्स ने कहा, “उन्होंने हमारे लिए कई बार अच्छी पारी खेली है और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया है। हमने कुछ अच्छे लक्ष्य हासिल किए हैं और उनकी बदौलत कुछ बड़े लक्ष्य भी रखे हैं। वह शीर्ष क्रम में अच्छे बल्लेबाज हैं। अगर वह 10 गेंदों में 20 रन करते हैं तो मैं कहूंगा की उन्होंने हमें अच्छी शुरुआत दिलाई।”

उन्होंने कहा, “पहले ओवर में गेंद स्विंग हो रही थी। आपको गेंदबाज को भी श्रेय देना होगा। टी-20 में विकेट लेकर मेडन निकालना आसान नहीं है।”

वोक्स ने रॉबिन उथप्पा की कमी की बात को कबूल करते हुए कहा, “हमारे लिए यह बड़ा नुकसान था। इस टूर्नामेंट में उन्होंने हमारे लिए काफी रन किए हैं और हमारे लिए इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उम्मीद है कि वह अगले मैच में वापसी करेंगे।”

LIVE TV