क्रिस्टोफर ने ‘डनकर्क’ बनाकर पूरी की अपनी बड़ी जिम्मेदारी

क्रिस्टोफर लॉस एंजेलिस| फिल्मकार क्रिस्टोफर नोलन का कहना है कि उन्हें अपनी नई फिल्म ‘डनकर्क’ बनाते हुए महसूस हुआ कि यह एक बड़ी जिम्मेदारी है।

फिमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म 1940 में डनर्कक से ब्रिटिश सैनिकों को मुक्त कराने की घटना पर आधारित है और नोलन का कहना है कि सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्म बनाना बड़ी जिम्मेदारी का काम होता है।

यह भी पढ़ें : सोनम ने किया रैंप वॉक लेकिन महफिल लूट ले गईं सारा, देखें तस्वीरें

नोलन ने मनोरंजन पोर्टल एनपीआर से कहा, “इसके साथ बड़ी जिम्मेदारी जुड़ी थी खासतौर पर एक ब्रिटिश व्यक्ति होने के नाते और जब आप फिल्म की स्क्रीनिंग करते हैं, तो वह जिम्मेदारी, वह दबाव और भी ज्यादा होती है।”

उन्होंने कहा, “सच कहूं तो इससे पहले पेशे में कभी इतना दबाव महसूस नहीं हुआ, जितना उन दर्शकों के सामने और उनके बारे में दिखाने में हुआ, जिनसे वह सचमुच गुजरे।”

‘डनकर्क’ भारत में शुक्रवार को रिलीज हुई थी। फिल्म में फियोन व्हाइटहेड, हैरी स्टाइल्स, मार्क रायलेंस और टॉम हार्डी हैं।

LIVE TV