बॉल चकिंग की समस्या हुई खत्म, यह डिवाइस तुरन्त पकड़ेगी बोलिंग एक्शन

क्रिक फ्लेक्सनई दिल्ली: क्रिकेट के मैदान पर अक्सर बॉल चकिंग की शिकायते सामने आती है. लेकिन चकिंग के ऐक्शन को पकड़ने में समय लगता है. ऐसे में बॉल चकिंग के ऐक्शन को पकड़ने के लिए पाकिस्तान के दो इंजिनियर्स ने क्रिक फ्लेक्स नाम की एक डिवाइस बनाई है. इंजिनियर्स का दावा है की इस डिवाइस को चकिंग बोलिंग ऐक्शन पकड़ने के लिए खास तौर पर डिजाईन किया गया है. जो गेंदबाज के संदिग्ध ऐक्शन को तुरंत सामने ला देगी.

सूत्रों के मुताबिक, गेंदबाज का बोलिंग ऐक्शन चेक करने के लिए इस डिवाइस को उसके बोलिंग आर्म में पहनना होगा. इसमें ऐक्शन चेक करने के लिए खास सेंसर्स लगे हैं, जो स्मार्टफोन से अटैच होकर गेंदबाज के पुरे ऐक्शन का ब्यौरा देंगे. अगर बोलिंग करते हुए बोलर की कोहनी 15 डिग्री से ज्यादा मुड़ रही है, तो यह जानना आसान होगा की वह चकिंग कर रहा है. क्रिकेट के तय नियमों के अनुसार, 15 डिग्री से ज्यादा कोहनी मुड़ने पर गेंदबाज बोलिंग नहीं करा सकता है.

क्रिक फिलक्स के सीईओ अब्दुल्ला अहमद ने बताया कि, “उनकी यह डिवाइस बोलर ऐक्शन की जांच के लिए काफी सस्ता और तुरंत परिणाम उपलब्ध कराने वाली साबित होगी. जबकि अभी कोई गेंदबाज अंपायर को बॉल चकिंग करते दिखता है, तो यह तय करने में की गेंदबाज कितने डिग्री अपनी कोहनी को मोड़ रहा है, इसकी जांच में समय लगता है.”

LIVE TV