क्रिकेट पर सट्टेबाजी के कारण छात्र ने खुद को फंदे से लटकाया , जाने पूरा मामला…

क्रिकेट कि शुरुआत होते ही सट्टेबाजी का खेल शुरू हो जाता हैं। वहीं देखा जाये तो क्रिकेट में चाहे T20 मैच हो ये फिर टेस्ट युवक सट्टेबाजी लगाना नही भूलते हैं। बतादें कि सट्टेबाजीका कानून अपराध मन गया हैं. लेकिन आज के युवक सट्टेबाजी खुलेआम हो ये चिप-छिपकर आसानी से लगा रहे हैं।

 

 

खबरों के मुताबिक हैदराबाद के रहने वाले एक 21 साल के छात्र ने चार अगस्त को अपनी जान ले ली। ऐसा इसलिए क्योंकि उसने अपने दोस्त से भारी मात्रा में पैसे उधार लिए थे। ये पैसे उसने क्रिकेट मैच में सट्टेबाजी करने को लिए थे। उसने ये बात कथित तौर पर लिखे गए अपने सुसाइट नोट में दी है। पुलिस ने इस बात की जानकारी दी।

फर्जी मामले में ग्राम प्रधान को फंसाये जाने पर किसानों में रोष, धरना देंगे बाकी ग्राम प्रधान

जहां एसआर नगर पुलिस स्टेशन के सर्कल इंस्पेक्टर मुरली कृष्णा का कहना है, “चार अगस्त को 21 साल के बीएससी फाइनल के छात्र रवि ने खुद को फंदे से लटकाकर आत्महत्या कर ली थी। इस बात की जानकारी मिलते ही हम उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल में लेकर गए। फिर सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज किया गया। हम जांच कर रहे हैं।”

लेकिन जांच में पुलिस को सुसाइड नोट मिला, जिसे कथित तौर पर रवि ने ही लिखा था। जिससे पुलिस को सट्टेबाजी की जानकारी मिली है। मुरली कृष्णा ने कहा, “हमें रवि द्वारा लिखा गया सुसाइड नोट मिला है। नोट में लिखा है कि उसने क्रिकेट मैच में चालिस हजार रुपये का सट्टा लगाया था, जिसे वह हार गया। उसका दोस्त लगातार उससे अपने पैसे वापस करने को कह रहा था।”

दरअसल पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 306 के तहत भी मामला दर्ज कर लिया है और रवि के दोस्त की पहचान कर ली है। पुलिस अधिकारी ने कहा, “रवि के दोस्त को पकड़ने के लिए टीमों को भेज दिया गया है।

 

LIVE TV