क्रिकेट मैच के दीवानों का दुश्मन बना GST, उम्मीद से ज्यादा महंगे होंगे टिकट

क्रिकेट पर जीएसटीनई दिल्ली। केंद्र सरकार द्वारा देशभर में शनिवार से गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) लागू किया जा रहा है। जीएसटी का असर तो आने वाले दिनों में ही पता लगेगा, लेकिन एक चीज ऐसी है जिस पर जीएसटी की मार अभी से लागू हो गई है। दरअसल क्रिकेट मैच के टिकट अपने असली दाम से 28 फीसदी तक बढ़ा दिए जाएंगे। इतना ही नहीं क्रिकेट पर जीएसटी का असर आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) के टिकटों पर सबसे ज्यादा प्रभावित करेगा।

यह भी पढ़े :-शिवलिंग से देश में बढ़ा विवाद, GST लांच से पहले इंटरनेट सहित अनेक सेवाएं बंद करने का काम शुरू

हालांकि खेल संगठनों के आयोजन पर पहले से 28 फीसदी टैक्स का प्रावधान था। लेकिन गुरुवार को हुई एक बैठक में इसे 18 फीसदी करने का फैसला किया गया।

इस बैठक में एक और फैसला लिया गया कि 18 फीसदी का टैक्स केवल उन्हीं मैचों के टिकटों पर लगेगा जहां टिकट की कीमत 250 रुपये से कम होगी।

बता दें क्रिकेट के ज्यादातर मुकाबलों में टिकट 250 रूपए से ज्यादा का ही होता है इसलिए उनपर 28 फीसदी का टैक्स वसूला जाएगा।

इतना ही नहीं हॉकी लीग, कबड्डी लीग, रेसलिंग लीग जैसे आयोजनों के महंगे टिकटों पर भी 28 फीसदी टैक्स वसूल किया जाएगा। लेकिन जिन खेलों के टिकेट 250 रुपये या उससे कम होंगे उनपर 18 फीसदी टैक्स ही लगेगा।

गौरतलब है की सबसे ज्यादा महंगे टिकट आईपीएल के होते है। इसके बावजूद मैदान पूरी तरह दर्शकों की भीड़ से भरे हुए होते है। ऐसे में सरकार को लगा कि यहां से अच्छाखासा रेवेन्यू कमाया जा सकता है।

इसके बाद फैसला लिया गया की 250 रुपये से कम कीमत के टिकटों पर 18 फीसदी और 250 रुपये से अधिक कीमत वाले टिकटों पर 28 फीसदी कर लगाया जाएगा।

LIVE TV