क्यों अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी Coco Gauff टोक्यो ओलिंपिक में नहीं ले पाएंगी हिस्सा ?

अमेरिकी मशहूर टेनिस खिलाड़ी कोको गॉफ अब टोक्यो ओलिंपिक 2021 में हिस्सा नहीं ले पाएंगी। वह कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं और 17 वर्षीय खिलाड़ी ने इस बात की जानकारी खुद अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया हैं। गॉफ 2000 के बाद से सबसे कम उम्र के ओलंपिक टेनिस खिलाड़ी बनने के लिए तैयार थी, लेकिन कोविड-19 पॉजिटिव होने से वह उन टेनिस खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गईं जो टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा नहीं ले रहे हैं। 

Coco Gauff to miss Olympics after testing positive for virus – FOX 46  Charlotte

उन्होंने ट्वीट कर कहा, “मैं इस खबर को साझा करने के लिए निराश हूं कि मैंने कोविड के लिए सकारात्मक परीक्षण किया है और टोक्यो में ओलंपिक खेलों में नहीं खेल पाऊंगा। ओलंपिक में यूएसए का प्रतिनिधित्व करना हमेशा से मेरा सपना रहा है, और मुझे उम्मीद है कि भविष्य में इसे सच करने के लिए मेरे लिए कई और मौके होंगे।”

हाल ही में विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के अंतिम 16 में हार का सामना करने वाली कोको गॉफ ने यह एलान उस वक्त किया जब ऑस्ट्रेलिया के टेनिस खिलाड़ी एलेक्स डि मिनौर टोक्यो ओलिंपिक जाने से एक दिन पहले कोरोना संक्रमित हो गए।

कोको गॉफ के अलावा राफा नडाल, रोजर फेडरर, सेरेना विलियम्स, सिमोना हालेप, डॉनिमिक थीम, स्टान वावरिंका और निक किर्गियोस जैसे नाम टेनिस खिलाड़ी टोक्यो ओलंपिक 2021 को छोड़ने के अपने फैसले की घोषणा कर चुके हैं।

LIVE TV