क्या इस फैसले को भी वापस लेंगे बाइडन!, ट्रंप ने खुद कहा था – यह मैं अन्य राष्ट्रपतियों के लिए कर रहा हूं न कि अपने लिए

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की विदाई बुधवार को व्हाइट हाउस से हो गयी। वहीं जो बाइडन ने नए राष्ट्रपति पद की शपथ ली। बाइडन ने पद संभालने के साथ ही ट्रंप के कई फैसले बदल दिए। हालांकि चर्चा इस पर हो रही है कि क्या वह ट्रंप के एयर फोर्स वन विमानों के रंग बदलने का फैसला भी बदलेंगे। दरअसल ट्रंप ने एयर फोर्स वन विमानों का रंग बदल दिया था। जिसके बाद अब चर्चा जरूर हो रही है कि क्या बाइडन इस फैसले को भी वापस ले लेंगे?

आपको बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने अपने कार्यकाल के दौरान एयर फोर्स वन विमानों के पुराने रंग को बदलते हुए इनका अनावरण लाल, सफेद और नीले रंग में किया था। ट्रंप के यह नए रंग वाले विमान 2024 में मिलने हैं जबकि वर्तमान में एयर फोर्स वन विमानों का रंग नीला और सफेद ही है। विमान के बाहर के पारंपरिक हल्के आसमानी और सफेद रंग को नई डिजाइन में बदलने की इच्छा जाहिर कर चुके ट्रंप ने एक टीवी साक्षात्कार के दौरान भी कुछ डिजाइन प्रस्तुत किये थे। जिसको दिखाते हुए ट्रंप ने कहा था यह आपका नया एयर फोर्स वन है। उन्होंने कहा था कि यह मैं अन्य राष्ट्रपतियों के लिए कर रहा हूं न कि अपने लिए। जिसके बाद ट्रंप ने एयर फोर्स वन के 2 नए विमानों के निर्माण के लिए बोइंग से करार भी किया था। यह दोनों विमान 2024 तक बनकर तैयार होंगे।

क्या होता है एयर फोर्स वन विमान

अमेरिका के राष्ट्रपति जिस विमान से यात्रा करते हैं उसे एयर फोर्स वन के नाम से जाना जाता है। हालांकि यदि इसी विमान से देश के उपराष्ट्रपति यात्रा करें तो इसका नाम बदलकर एयर फोर्स टू हो जाता है। अगर तकनीकि तौर पर देखा जाए तो जिस विमान से अमेरिका के राष्ट्रपति सफर करते हैं वह बोइंग 747-200B है। वहीं इस विमान के लिए वायुसेना का पदनाम VC-25A है। इस विमान पर संयुक्त राष्ट्र अमेरिका का झंडा और राष्ट्रपति की मुहर देखी जा सकती है। यह राष्ट्रपति की ताकत का प्रदर्शन करती है।

आपको बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति के लिए जितने भी विमान तैयार किये जाते हैं उन्हें फ्लाइंग व्हाइट हाउस और फ्लाइंग ओवल ऑफिस के नाम से भी जाना जाता है। एयर फोर्स वन के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला VC-25A विमान आधुनिक तकनीकि से लैस है जिसमें 76 यात्री सफर कर सकते हैं। इसमें 26 स्टाफ के कर्मचारी होतेहैं। विमान की खासियत यह भी है कि यह विद्युत चुंबकीय पल्सेज के खिलाफ भी सुरक्षित है।

LIVE TV