क्या इंग्लैंड में कम प्रैक्टिस बनेगी टीम इंडिया की हार का कारण? जानिए इस पर क्या बोले कप्तान कोहली

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला है जिसके मद्देनजर भारतीय क्रिकेट टीम बीते दिन यानी बुधवार को इंग्लैंड के लिए रवाना हो चुकी है। लेकिन अब मैच से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के प्रशंसकों में गफलत मची हुई है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि टीम इंडिया देर में इंग्लैंड पहुंची है जबकि विरोधी टीम न्यूजीलैंड के खिलाड़ी करीब एक महीना पहले वहां पहुंच चुके हैं। अब कयाल लगाए जा रहे हैं कि न्यूजीलैंड के खिलाड़ी इंग्लैंड के मैदान पर अपनी पकड़ जमा चुके हैं जिसके कारण उन्हें मैच के दौरान कोई परेशानी नहीं होगी। वहीं दावा किया जा रहा है कि इग्लैंड के मैदान में भारत के खिलाड़ी मंझे नहीं है जिसके कारण उन्हें हार का सामना भी करना पड़ सकता है।

इस तरह के दावों के बीच भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विरोट कोहली ने अपना एक बयान जारी किया। मैच से पहले उठने वाले तमाम सवालों के तर्क में विराट कोहली ने कहा कि, “इससे पहले भी हम कई बार मुकाबले के तीन दिन पहले पहुंचे हैं और हमने सीरीज में अच्छा किया है। यह बस दिमाग की बात है, यह पहली बार नहीं है जब हम इंग्लैंड में खेल रहे हैं, हम वहां के वातावरण को अच्छे से जानते हैं। हमें चार अभ्यास सत्र से भी कोई दिक्कत नहीं है। अगर आप वातावरण में ढल भी जाएं और सही दिमाग से फील्ड तय नहीं कर पाए तो पहली गेंद से दिक्कत होगी और विकेट लेना कठिन हो जाएगा। हमें भरोसा है कि हम एक टीम के रूप में अच्छा करेंगे। हम सभी इंग्लैंड में इससे पहले भी खेल चुके हैं और सभी को यहां खेलने का अनुभव है।”

LIVE TV