
भारतीय रेलवे को लेकर आए दिन सोशल मीडिया पर चर्चा होती ही रहती है। इसी कड़ी में एक बार फिर भारतीय रेलवे अपने एक प्रास्ताव को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। आपको बता दें कि रेलवे की ओर से जारी प्रास्ताव में कहा गया है कि अब से रात में सफर करने वाले मुसाफिरों को पहले से अधिक किराया देना होगा। वहीं रेलवे के इस प्रास्ताव से आम जन काफी उलझन में पड़ता दिखा दे रहा है। सरकार ने भी इस मामले को लेकर अपना स्पष्टीकरण सार्वजनिक कर दिया है। सरकार ने कहा कि काफी समय पहले रेलवे बोर्ड को इस तरह का सिर्फ एक प्रस्ताव मिला था। रेलवे मंत्रालय ने भी ऐसी कोई घोषणा नहीं की है।

जानें पूरा मामला
जानकारी के अनुसार इन दिनों सोशल मीडिया पर एक सूचना चर्चा का विषय बनी हुई है जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि उसे भारतीय रेलवे द्वारा जारी किया गया है। सोशल मीडिया पर पोस्ट को देखने वाले लोगों के बीच गफलत मच गयी। पोस्ट में बताया जा रहा था कि रेलवे अब रात में सफर करने वाले यात्रियों से 10-20 प्रतिशत अतिरिक्त किराया वसूलेगी। जिसके बाद इसे पीआईबी द्वारा फेक्ट चेक भी किया गया। पीआईबी ने जांच में पाया कि यह खबर पूरी तरह से गलत है। इसका भारतीय रेलवे से कोई लेना देना नहीं है। पीआईबी के अनुसार यह सूचना फर्जी है जिस पर कीन नहीं करना चाहिए।
