कोहली और कुंबले में मचे घमासान के बीच वीरू ने मारी बाजी, बनेंगे टीम इंडिया के नए कोच!

वीरेंद्र सहवागनई दिल्ली  कोहली और कुंबले में मचे घमासान के बीच वीरेंद्र सहवाग ने टीम इंडिया के हेड कोच के लिए आवेदन दिया है। सहवाग के साथ टॉम मूडी, लालचंद राजपूत, डोडा गणेश, रिचर्ड पायबस और अनिल कुंबले ने भी बीसीसीआई के समझ आवेदन दिया है।

इससे पहले, भारतीय क्रिकेट टीम के कोच अनिल कुंबले और कप्तान विराट कोहली के बीच विवाद की खबर को दिग्गज बल्लेबाज सुनिल गावस्कर ने नकारा था। उन्होंने कहा था कि कप्तान और कोच के बीच में गलतफहमियां होती रहती हैं।

खबरों के मुताबिक कोहली को कुंबले का सख्त रुख बर्दाश्त नहीं है और इसी के कारण दोनों के बीच विवाद उपजा है।

एक कार्यक्रम में गावस्कर ने बुधवार को कहा, “किसी भी देश में ऐसा नहीं हो सकता की कोच और कप्तान दोनों हर बात पर सहमत हों। दोनों में हमेशा थोड़ा बहुत वैचारिक मतभेद रहता ही है। कोच हमेशा पहली पीढ़ी का होता है या हाल ही में खत्म हुई पीढ़ी का।”

उन्होंने कहा, “इसलिए खेल के प्रति सोचने का उसका तरीका, नजरिया हमेशा थोड़ा अलग होता है।”

उन्होंने कहा, “यह मैदान पर नहीं होना चाहिए। यह अभ्यास सत्र या टीम संयोजन पर हो सकता है। मुझे नहीं लगता कि इसे गंभीरता से लेना चाहिए, क्योंकि इस तरह की चर्चा टीम के लिए अच्छी नहीं है।”

LIVE TV