उत्तर प्रदेश में मिले कोरोना के पांच नए मरीज, प्रदेश में कुल 3673 नए मरीज…

मुजफ्फरनगर। अब लॉकडाउन का कोई मतलब नहीं रह गया है। हर रोज बाजार खुल रहे हैं। तमाम लोगों की आवाजाही भी हो रही है। लेकिन पुलिस ने बाजार बंद कराकर लोगों को अपने अपने घर वापस भेज दिया है।

 

कोरोना
शामली के हॉटस्पॉट इलाकों में पुलिस की सख्ती बरकरार
शामली शहर के हॉटस्पॉट इलाकों में पुलिस पूरी सतर्कता बरत रही है। इन क्षेत्रों में पुलिस ने गश्त कर लोगों से घरों में रहकर लॉकडाउन का पालन करने की अपील की।

सिद्धार्थनगर में चार नए कोरोना पॉजिटिव मिले
सिद्धार्थनगर में कोरोना पॉजिटिव चार और मरीज मिले हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 28 हो गई है। सीएमओ डॉ. सीमा राय ने बताया कि सभी कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में रखकर इलाज किया जा रहा है।

यूपी में तेजी से पैर पसार रहा है कोरोना… 24 घंटे में पाए गए 112 नए केस

कन्नौज में पांच नए कोरोना संक्रमित मिले
यूपी के कन्नौज जिले में बुधवार को पांच और पॉजिटिव केस सामने आए हैं। ये सभी लोग मुंबई से लौटे थे। दो दिनों में यहां 10 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। कन्नौज जिले में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 19 हो गई है। इनमें 7 ठीक होकर घर जा चुके हैं।

प्रदेश में मंगलवार को मिले थे 112 मरीज
प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मंगलवार को 112 मरीज सामने आए थे। कुल मरीजों की संख्या 3664 हो गई थी। हालांकि 115 मरीजों को विभिन्न जिलों के कोविड अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया है। अब प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 1709 रह गई है। संक्रामक रोग निदेशालय के स्टेट सर्विलांस ऑफिसर डॉ. विकासेंदु अग्रवाल ने बताया कि यूपी में अब तक कोरोना वायरस से 82 लोगों की जान जा चुकी है। ये आंकड़े प्रदेश के 75 में से 74 जिलों के हैं। अब तक 1873 मरीज उपचार के बाद ठीक होकर घर जा चुके हैं।

 

LIVE TV