कोरोना से बुजुर्ग पति-पत्नी की एक ही दिन मौत से गांव में गमगीन माहौल

कोरोना की दूसरी कहर बनकर आई है । इस वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है साथ ही मौतों का आंकड़ा भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं ये वायरस अब शहरों के बाद गांव में भी दस्तक दे चुका है। ताजा मामला गौतमबुद्धनगर के पल्ला गांव का है। यहां सांस लेने में दिक्कत की वजह से बुजुर्ग पति-पत्नी की एक ही दिन मौत हो गई।

बता दें कि यहां बुजुर्ग पति और पत्नी की कुछ पल के दरमियान ही मौत हो गई। दोनों का इलाज नोएडा और ग्रेटर नोएडा के अलग-अलग अस्पताल में चल रहा था। दोनों को सांस लेने में दिक्कत हुई और दोनों ने ही मंगलवार की दोपहर को अंतिम सांस ली है।

वहीं परिवार के लोगों ने गमगीन माहौल में मंगलवार की शाम को श्मशान घाट में एक साथ दोनों के शवों का दाह संस्कार किया है। बता दें कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा के तमाम ग्रामीण इलाकों में कोरोना का कहर जारी है। अब तक सैकड़ों मौतें हो चुकी है। जिले के तमाम बड़े अधिकारी इन ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं।

LIVE TV