कोरोना से हालात बिगड़े तो राहुल-प्रियंका हुए मोदी सरकार पर हमलावर, कसा तंज
कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते देश में हालात बिगड़ते नज़र आ रहे हैं। इससे लड़ने के लिए सरकार द्वारा की गई तैयारियों भी फ्लॉप होती नज़र आ रही है। विपक्ष भी सरकार पर वार करने का कोई मौका नहीं छोढ़ रहा है। इसी के चलते कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा ने मोदी सरकार पर तंज कस्ते हुए एक ट्वीट किये हैं।
प्रियंका गांधी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि हैरान करने वाली बात है कि जब भारत में कोविड का प्रकोप बढ़ रहा है, ऐसे में 70 साल की सरकार की मेहनत पर पानी फेरते हुए देश वैक्सीन का निर्यातक से आयातक बन गया है। नरेंद्र मोदी ऐसे पायलट हैं, जिसने बोर्डिंग पास पर अपनी फोटो बस इसलिए लगवाई ताकि इमरजेंसी की स्थिति में आसानी से बाहर निकल सके।
इधर राहुल गांधी ने अपने पुराने अंदाज में मोदी सरकार पर तंज कसते हुए लिखा कि, “शमशान और क़ब्रिस्तान दोनों… जो कहा सो किया।” इसी के साथ उन्होंने हैशटैग मोदी मेड डिजास्टर का भी इस्तेमाल किया। राहुल गांधी पिछले काफी दिनों से मोदी सरकार के काम काज के तरीकों को लेकर सवाल उठाते रहे हैं।