कोरोना से जंग लड़ने के दौरान 270 डॉक्टरों ने गवाई जान, आंकड़ों पर IMA ने जताई चिंता

कोरोना महामारी की दूसरी लहर के कारण देश लगातार कराह रहा है। कोरोना संक्रमण दिन पर दिन लोगों की जानों पर हावी होता जा रहा है। वायरस का बदला हुआ रूप भारत के लिए किसी काल से कम नहीं है। इससे अब तक लाखों की संख्या में लोग प्रभावित हो चुके हैं वहीं हजारों की संख्या में लोग अपनी जानें गवां चुके हैं। यह संक्रमण सभी को अपना शिकार बना चुका है फिर चाहें वह डॉक्टर ही क्यों ना हो। आपको बता दें कि देश के डॉक्टर इस घातक वायरस से लड़ाई में एक अहम योगदान अदा कर रहे हैं। अपनी जान की परवाह किए बगैर सभी डॉक्टर देश सेवा में लगे हुए हैं।

इसी बीच भारतीय मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर के दौरान अबतक कुल 270 डॉक्टरों की मौत हो चुकी है। जबकि कोरोना की पहली लहर के दौरान देश ने अपने 748 डॉक्टरों को खोया था। आईएमए ने दुख जताते हुए बताया कि बिहार में कोरोना से जंग लड़ने के दौरान सबसे अधिक डॉक्टरों ने जानें गवाई। यह आंकड़ा बेहद दुखद है लेकिन देश कभी भी इन डॉक्टरों का योगदान नहीं भुला सकेगा। यह बात साबित करती है कि सच में डॉक्टरों को भगवान की उपाधि देने गलत नहीं होगा।

LIVE TV