कोरोना संक्रमण से तो हो गए ठीक, फिर अब इस नई परेशानी का करना पड़ रहा है सामना; कहीं आप भी तो नहीं…

कोरोना संक्रमण से ठीक हुए मरीजों में त्वचा, बाल और नाखून संबंधी परेशानियां देखने को मिल रही है। इसके चलते विशेषज्ञ उन्हें अपना ध्यान रखने और बढ़ते लक्षणों को नजरअंदाज न करने की सलाह दे रहे हैं।

दिल्ली, मुंबई समेत कई प्रमुख शहरों के डॉक्टरों ने बताया कि अस्पताल से डिस्चार्ज हुए या घर में ही ठीक हुए दोनों तरह के मरीजों में यह लक्षण उभरते हुए देखे जा रहे हैं। इसी के साथ आमतौर पर हर्पीज(दाद) के मामले भी सामने आ रहे हैं।

दिल्ली के डॉ. डीएम महाजन के अनुसार मीडिया रिपोर्टस में बताया गया कि कुछ मरीज दाद से ग्रस्त हैं। वहीं कई मरीजों में पहली बार यह समस्या उभरी है। दोनों ही मामलों में यह परेशानी कमजोर प्रतिरक्षा के कारण सामने आ रही है।

LIVE TV