कोरोना संकट पर कांग्रेस ने की सर्वदलीय बैठक की मांग

भारत में कोरोना की दूसरी लहर अब बेहद ही गंभीर स्थिति में है। स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। ऐसे में विपक्ष केंद्र की मोदी सरकार पर हावी हो रहा है। कोरोना संकट पर कांग्रेस भी मोदी सरकार से सावल पूछ रहा है। पार्टी ने केंद्र सरकार से सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की है। कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सर्वदलीय बैठक आयोजित करने की मांग की है। साथ ही स्टैंडिंग कमेटी से भी कोरोना के बिगड़ते हालात पर नजर बनाने की गुजारिश की है।

वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सोनिया गांधी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना से हालात बदतर होते जा रहे हैं। महामारी से निपटने में मोदी सरकार पूरी तरह से विफल है, सरकार कोरोना संकट पर सर्वदलीय बैठक बुलाए।

बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर टीकाकरण अभियान तेज करने की मांग की है। बता दें कि कोरोना के नए केस ने फिर नया रिकॉर्ड बनाया है। बीते 24 घंटे में कोरोना के कुल 4,14,188 नए मामले सामने आए हैं और 3915 लोगों ने जान गंवाई है। 

LIVE TV