कोरोना वायरस के जंग में उतरे फुटबॉलर नेमार , दिए दान में इतने करोड़ रुपये

पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) के स्टार फुटबॉलर नेमार ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में अपना हाथ बढ़ाया है. इस तेज तर्रार फॉरवर्ड ने ब्राजील में कोरोना से जंग में 10 लाख अमेरिकी डॉलर (लगभग 7.5 करोड़ रुपये) का दान दिया है

Paris Saint-Germain forward Neymar

ब्राजीली टीवी नेटवर्क एसबीटी की रिपोर्ट के अनुसार, नेमार ने यह दान संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) और टेलीविजन प्रसारणकर्ता लुसियानो हक द्वारा जारी अभियान को दिया है.नेमार के टीम प्रबंधन ने एक संक्षिप्त बयान में कहा, ‘हम कभी दान और राशि के बारे में बात नहीं करते हैं.’ इस अभियान को ब्राजील के विश्व चैम्पियन सर्फर ग्रैबियल मेडिना और अन्य ब्राजील की मशहूर हस्तियां समर्थन कर रही हैं.

आज से ठीक 15साल पहले आगाज हुआ था धोनी के धमाके का,होश उड़ गए थे पाकिस्तान के…

नेमार दुनिया में सबसे अधिक सैलरी पाने वाले फुटबॉलरों में से एक हैं. बताया जाता है कि पेरिस सेंट-जर्मेन (पीएसजी) में रहते हुए वह एक महीने में तीन मिलियन यूरो (3.2 मिलियन डॉलर) कमा रहे हैं. ब्राजील में कोरोना वायरस के अब तक 9,000 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 359 लोगों की मौत हो चुकी है.

LIVE TV