कोरोना वायरस के कारण महीने में दूसरी बार लोवर सर्किट, सुबह 10: 57 बजे खुलेगा मार्केट

मुंबई।कोरोना वायरस के कारण शेयर बाजार में इस बार महीने में यह दूसरे बार हुआ है जब शेयर बाजार में इतनी गिरावट हुई है। यह लोवर सर्किट दूसरी बार लगा। 45 मिनट के लिए रोका हुआ काम। सोमवार को BSE का 30 शेयरो वाला प्रमुख इंडेक्स भारी पड़ा है।

शुक्रवार (20 मार्च 2020) को BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 1,627.73 प्वाइंट की जोरदार तेजी के साथ 29,915.96 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 482 प्वाइंट की तेजी के साथ 8,745.45 के स्तर पर बंद हुआ था.

गर्मियों के मौसम में पैरों को रखना है मुलायम और खूबूसूरत, तो अपनाएं ये विशेष उपाय

Finedu Consultancy के डायरेक्टर विपुल कौशिक के मुताबिक कोरोना वायरस की वजह से घरेलू शेयर बाजार पर दबाव बना रह सकता है. उनका कहना है कि निफ्टी 7,700 के बेहद मजबूत सपोर्ट को छू सकती है. उनका कहना है कि अगर निफ्टी इस बेहद मजबतू सपोर्ट को तोड़ती है तो लुढ़ककर 6,650 के स्तर तक आ सकती है. उनका कहना है कि निचले स्तरों पर अब लॉन्ग टर्म के लिए निवेश की रणनीति बनाने का समय आ गया है.

 

LIVE TV