कोरोना महामारी के चलते पाकिस्तान ने फैलाए चीन के सामने हाथ, टीकों की पहली खेप के लिए विशेष विमान भेजने की तैयारी

पाकिस्तान का हाल कोरोना महामारी के कारण काफी बुरा हो रखा है। जिसके चलते उसने अपने दोस्त यानी चीन से मदद की गुहार लगाई है। बता दें कि पाकिस्तान में बढ़ते कोरोना के कहर को ध्यान में रखते हुए इमरान सरकार ने चीन से 5 लाख टीके की खुराक की मांग की है। जिसके लिए आज यानी रविवार को पाकिस्तान अपने विशेष विमानों को चीन भेजेगा। गौरतलब है कि चीन ने अपने करीबी दोस्त यानी पाकिस्तान को कोरोना से बचने के लिए टीके मुहैया कराने की बात कही थी।

राष्ट्रीय कमान एवं अभियान केंद्र (NCOC) की बात करें तो बीते दिन उसने अपनी एक बैठक में कहा कि देश टीका करण की तैयारी में पूरी तरह से लगा हुआ है। एनसीओसी के एक बयान के अनुसार टचीके की पहली खेप के लिए पाकिस्तान अपना एक विशेष विमान चीन भेजेगा।

पाकिस्तान पहले चरण में कोरोना से बचाव के लिए अग्रिम मोर्चे के स्वास्थ्य कर्मियों और बुजुर्ग लोगों को टीका लगाएगा। यदि बात करें राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवाएं की तो उसके अनुसार पाकिस्तान में अब तक करीब कोविड-19 के 5,43,214 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं अब तक इस महामारी से मरने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 11,623 पहुंच गई है। ऐसे में पाकिस्तान को कोरोना के टीका की बहुत जरुरत है जिसके लिए उसने चीन से मदद मांगी है।

LIVE TV