कोरोना को लेकर फैली अफवाह पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने दिया बयान, घटी नॉनवेज की डिमांड

नई दिल्‍ली: कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों की संख्या बढ़ ही रही है. चीन से फैला ये वायरस अब भारत पहुंच चुका है. भारत में अब तक कुल 29 मरीज कोरोना वायरस से पीड़ित पाए गए हैं. साथ ही इस वायरस को लेकर कई अफवाह फैलाई जा रही हैं. इसी बीच केंद्रीय पशुपालन और मत्स्य पालन मंत्री गिरिराज सिंह ने इसी बात को साफ़ करते हुए एक बयान दिया है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि लोगों में कोरोनोवायरस के बारे में सही जानकारी नहीं है जिसकी वजह से लोगों में दहशत पैदा हो रही है. पशुपालन और डेयरी विभाग ने पहले ही इस बात की जानकारी दे दी है कि COVID-19 मांस, अंडा या मछली के माध्यम से नहीं फैलता है. लेकिन लोगों में यह दहशत अभी भी बनी हुई है कि यह मांस, मछली और अंडे के प्रयोग से बढ़ रही है.

गिरीराज

 

कोरोना की दहशत से घटी नॉनवेज की डिमांड
कोरोना वायरस  को लेकर केंद्र सरकार की एडवाइजरी का उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ  में असर दिखने लगा है. लखनऊ जिला प्रशासन ने खुले में मांस बेचने पर प्रतिबंध लगा दिया है. इसी के चलते राजधानी के होटल ने भी अपने यहां नॉनवेज और अंडों पर प्रतिबंध लगा दिया है. अब होटल चिकन और मटन से बना डिश नहीं परोसेगा. बता दें कि देश में कोरोना वायरस को लेकर बने दहशत के हालात को लेकर उत्तर प्रदेश में अलर्ट जारी है.

पाकिस्तानी लेखक ने जब महिला एक्टिविस्ट को दी गालियां, माहिरा खान ने सुनाई खरी-खोटी

यूपी में लिए गए 175 लोगों के सैंपल
कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग की तरफ कहा गया कि 175 सैंपल यूपी में लिए गए, जिसमें से 157 सैंपल टेस्ट हुए, जो निगेटिव रहे. बाकी लोगों के सैम्पल की जांच चल रही है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बाकी बचे 18 सैंपल में से 6 सैंपल आगरा और 1 सैंपल गाजियाबाद में वायरल लोड ज्यादा मिला है, जिसकी ज्यादा जांच के लिए NIV पुणे भेजा गया है. अभी तक एयरपोर्ट पर 7 हजार 600 लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है. उत्तर प्रदेश के एयरपोर्ट पर नेपाल बॉर्डर पर करीब 10 लाख ट्रेवलर्स की स्क्रीनिंग की जा चुकी है.

 

LIVE TV