कोरोना के बीच राजस्थान में गहराया यह संकट, अचानक ही जमीन पर गिरकर मर रहें..

देश में कोरोना का संकट गहराया हैं इसी बीच राजस्थान से एक बड़ी खबर आ रही है, राजस्थान में बर्ड फ्लू का संकट बढ़ता जा रहा है। राज्य के बीकानेर जिले मे अचानक ही जमीन पर गिरकर कौएं की मौत हो जा रही है। बताया जा रहा है कि राज्य में बर्ड फ्लू का संकट बढ़ता जा रहा है। इसको देखते हुए राजस्थान सरकार अलर्ट पर हैं, इस सम्बन्ध में आपातकालीन बैठक भी बुलाई गयी है।

अचानक जमीन पर गिरने लगे कौएं

बता दे की राज्य के बहुत से इलाके में अचानक कौवों की जमीन पर गिरकर मौत हो जा रही है। राज्य के रहस्मयी कौवों की मौत को देखते हुए इलाके एक शिक्षक ने बताया की जैसे ही पेड़ के पास ओ खड़े हुए अचानक ही उनके पास एक कौवा आकर गिरा, उसे गैर से देखने के बाद पता चला की वह मर गया हैं। देखते ही देखते एक बाद एक कौवा गिरते गए। कुछ ही देर में 4 से 5 कौवा आकर जमीन पर गिरे, कौओं को जमीन पर गिरते देख लोगो में घबराहट सी पैदा हो गयी।

एक सप्ताह के अंदर 290 से अधिक कौवों की मौत

पुनिया ने ट्विट करके बताया कि राज्य में एक सप्ताह के अंदर ही 290 से अधिक कौवों की मौत हो हुई है जिसमे एवियन इन्फ्लूएंजा( H5N1) की पुस्टि हुई हैं। यह पक्षियों से स्तनधारियों को प्रभावित करते हैं और इंसानो में बहुत तेजी से फ़ैल सकती हैं।

इंसानों पर ना हो असर इसलिए प्रशासन सचेत

बता दें कि पशु चिकित्सकों ने भी इस घटना को गंभीरता से लेने के लिए आगाह किया है। पशु चिकित्सकों का कहना है कि यह वायरस जनित बीमारी है, जो एक पक्षी से दूसरे पक्षी में फैलती है । यह बीमारी मनुष्य में फैल सकती है । लिहाजा चिकित्सक से लेकर प्रशासन तक इसे लेकर परेशान है। चिकित्सक डॉ लक्ष्मण राव का कहना है कि 2017 में भारत किस बीमारी से मुक्त हो गया था, पर अचानक झालावाड़ में सामने आने से चिंता बढ़ गई है।

LIVE TV