कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन का भारत में हुआ आगमन, मथुरा में 3 विदेशी महिलाएं पाई गई संक्रमित

दुनिया में कोरोना वायरस को लेकर चिंता कम ही हुई थी कि इसी के एक नए वेरिएंट ने धमाल मचा दिया है। इस वेरिएंट को लेकर सभी देश चिंता में आ गए है। इसलिए दुनिया में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन (Omicron) के सामने आने के बाद सरकार की चिंता बढ़ गई है। जिसको देखते हुए सरकार ने नई गाइडलाइन भी जारी कर दी है। लेकिन हाल ही में क्या ओमीक्रॉन वायरस भारत में भी दस्तक दे चुका है? कान्हा की नगरी मथुरा में 3 विदेशी महिलाएं संक्रमित पाई गई है। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग वेरिएंट के बारे में पता लगाने के लिए जुटा हुआ है। कोविड-19 विभाग के नोडल अधिकारी डॉक्टर भूदेव ने बताया कि तीन विदेशी महिलाएं कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं।

इसके साथ ही उनके संपर्क में करीब 44 लोगों की टेस्टिंग की गई है। हालांकि ये महिलाएं कोरोना के किस वेरिएंट से संक्रमित हैं, इसके बारे में पुष्टि नहीं हुई है। कान्हा की नगरी मथुरा-वृन्दावन में यूं तो कोरोना वायरस संक्रमण पूरी तरह से समाप्त हो गया था, लेकिन दुनिया भर में कोविड-19 के नए ओमीक्रॉन वेरिएंट को लेकर नई चिंता के बीच यहां भी 3 विदेशी नागरिक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कोरोना संक्रमण की वापसी से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। इस बारे में जानकारी देते हुए कोविड-19 विभाग के नोडल अधिकारी डॉक्टर भूदेव ने बताया कि तीन विदेशी महिलाएं कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। कोविड-19 से संक्रमित पाई गईं तीनों महिलाएं यूरोपीय देशों की रहने वाली हैं। बताया जा रहा है कि अपने देश जाने पर महिलाओं ने कोविड टेस्ट कराया था, तभी उनके कोरोना पॉजिटिव होने की बात सामने आई।

लखनऊ सहित सभी एयरपोर्ट पर अलर्ट-
कोरोना के ओमीक्रॉन वेरिएंट के मद्देनजर यूपी में लखनऊ सहित विभिन्न इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन का निर्देश दिया है। इसके तहत अब हर यात्री की थर्मल स्क्रैनिंग की जाएगी और अंतरराष्‍ट्रीय यात्रियों को आठ दिनों के आइसोलेशन का भी पालन करना होगा।

लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने रविवार को जारी आदेश में कहा कि अंतरराष्‍ट्रीय और घरेलू टर्मिनल पर सभी यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग कराई जाए। उन्‍होंने कहा कि अंतरराष्‍ट्रीय टर्मिनल पर सभी यात्रियों का आरटी-पीसीआर और घरेलू टर्मिनल पर लक्षणयुक्‍त पाये गये यात्रियों की आरटी-पीसीआर जांच निशुल्क कराई जाए। उन्‍होंने अंतरराष्‍ट्रीय टर्मिनल पर पर सभी यात्रियों के आगमन पर उनका नाम, मोबाइल नंबर, स्थानीय पता और अंतिम गंतव्य का पूर्ण विवरण अंकित करने को कहा है और यह भी हिदायत दी है कि सभी अंतरराष्‍ट्रीय यात्रियों के लिए आठ दिनों के लिए घर में पृथक-वास का अनुपालन करने के लिए सूचित कर दिया जाए। आठ दिनों बाद इन अंतरराष्‍ट्रीय यात्रियों का निशुल्क पुन: आरटी पीसीआर जांच की जाएगी। अगर जांच पॉजीटिव आए तो प्रोटोकॉल के अनुरूप उनका उपचार सुनिश्चित किया जाएगा।

LIVE TV