कोरोना के चलते टली JEE Advanced परीक्षाएं, संशोधित तारीख की होगी घोषणा

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) खड़गपुर ने देशभर में बिगड़ती कोविड-19 स्थिति को देखते हुए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) एडवांस्ड 2021 को स्थगित कर दिया है। परीक्षा 3 जुलाई, 2021 को निर्धारित की गई थी। हालांकि अब यह परीक्षा अगले आदेश तक स्थगित कर दी गई है।

IIT खड़गपुर ने आधिकारिक अधिसूचना में कहा, “कोविड-19 के कारण मौजूदा महामारी की स्थिति को ध्यान में रखते हुए, JEE एडवांस्ड 2021 परीक्षा, जो 03 जुलाई, 2021 (शनिवार) को आयोजित होने वाली थी, स्थगित कर दी गई है। परीक्षा की संशोधित तारीख की घोषणा उचित समय पर की जाएगी।”

जेईई मेन परीक्षा पास करने वाले शीर्ष 2.5 लाख उम्मीदवार जेईई एडवांस के लिए आवेदन करने के पात्र हैं। जेईई एडवांस में दो पेपर होते हैं- पेपर I और पेपर II, पेपर I को सुबह की शिफ्ट में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित किया जाना था, जबकि पेपर- II दोपहर की शिफ्ट में2.30 से शाम 5.30 बजे तक निर्धारित किया गया था। हालांकि, अब यह परीक्षा स्थगित हो गई है।

LIVE TV