कोरोना के कहर के बीच दिल्लीवासियों के लिए खुशखबरी, सर्वे से हुआ खुलासा

नई दिल्ली. जहां एक तरफ कोरोना वायरस ने पूरे विश्व में कोहराम  मचा रखा है, वहीं दूसरी तरफ दिल्ली से एक अच्छी ख़बर सामने आ रही है। दिल्ली में लगभग 29 फीसदी लोगों में कोरोना के खिलाफ ऐंटीबॉडी पाई गई है। आपको बता दें, दूसरे सीरो सर्वे में सामने आई रिपोर्ट में यह साफ हुआ है कि दिल्ली में 29 फीसदी लोगों में कोरोना के खिलाफ ऐंटीबॉडी पाई गई हैं।

खबरों के मुताबिक, एक महीने में ऐंटीबॉडी में लगभग 5 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया है। आपको बता दें, इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि दिल्ली में 18 साल से कम उम्र के बच्चों में सबसे ज्यादा ऐंटीबॉडी पाई गई है। इतना ही  नहीं, पुरीषों के मुकाबले महिलाओं में ऐंटीबॉडी मिलने का औसत ज्यादा है। बता दें, अब तक कुल 12,598 सैंपल की रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को सौंपी गई है। वहीं, ढाई हजार सैंपल का आकलन अभी भी जारी है।

LIVE TV