
कर्नाटक के नगरथपेट में एक युवक का लात-घूंसों से पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि युवक को जबरन कोरोना टेस्ट के लिए रोका गया था। जब उसने विरोध जताया तो मारपीट शुरु की गयी।

हालांकि कुछ रिपोर्टस का दावा है कि युवक गलत लाइन में लग गया था। जिस पर कर्मचारी भड़क गये औऱ उन्होंने मारपीट शुरु कर दी। वहीं एक अन्य मामले में भी कोरोना गाइडलाइंस का उल्लंघन करने पर दो युवकों पर केस दर्ज किया गया।