ये बैडमिंटन खिलाड़ी रचना चाहती हैं नया इतिहास

कैरोलिना मारिनमेड्रिड। रियो ओलम्पिक-2016 में स्वर्ण पदक जीतने वाली स्पेन की महिला बैडमिंटन खिलाड़ी कैरोलिना मारिन ने कहा कि वह एक खिलाड़ी के तौर पर अभी भी काफी कुछ हासिल करना चाहती हैं। मारिन ने कहा, “मैं बैडमिंटन इतिहास की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी बनना चाहती हूं।”

उन्होंने कहा, “मानसिक तौर पर मुझे अभी अपने आप को ढ़ूढ़ने की जरूरत है। ओलम्पिक के बाद मेरा प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। मुझे चोट लगी और इससे उबरने में काफी समय लगा।”

मारिन ने मानना है कि शीर्ष पर आने के बाद वहां बने रहना बेहद मुश्किल होता है।

उन्होंने कहा, “मुश्किल काम वहां बने रहना होता है। मेरे अभी भी काफी सपने हैं जो मुझे पूरे करने हैं।”

मारिन की निगाहें अब इंडोनेशिया, आस्ट्रेलिया और फिर अगस्त में स्कॉटलैंड में होने वाली विश्व चैम्पियनशिप पर हैं।

मारिन का कहना है कि उनका सपना खेल में एशिया की बादशाहत को खत्म करना है।

उन्होंने कहा, “हमने अलग रास्ता चुन बताया है कि हम अलग हैं। अगर हम एशिया के दिखाए गए रास्ते पर चलते तो हमेशा उनसे पीछे रहते क्योंकि वह सर्वश्रेष्ठ हैं।”

LIVE TV