खुलासाः कैंसर के इलाज में मददगार है एस्प्रिन

कैंसर के इलाजकोलकाता। दर्द और बुखार के इस्तेमाल में की जाने वाली दवा एस्प्रिन के बारे में तो अपने सुना ही होगा पर क्या आप जानते हैं कि यह दवा कैंसर के इलाज में भी मदद करती है? एक शोध के मुताबिक, 1.5 रूपए से भी कम में आने वाली यह दवा कैंसर जैसी भयानक बीमारी के इलाज में मददगार साबित होती है।

कोलकाता के शोधकर्ताओं के अनुसार, एस्प्रिन का सेवन करने से न केवल कैंसर बढ़ने से रुकता है बल्कि बीमारी के चौथे स्टेज में पहुंच चुके मरीज के लिए जीवन रक्षक कि भूमिका भी निभाती है।

यह अध्ययन इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजूकेशन एंड रिसर्च और बोस इंस्टीट्यूट की ओर से किया गया है। इसके लिए शोधकर्ताओं ने जानवरों और मानव के उतकों पर परीक्षण किया।

वैसे देखा जाए तो एस्प्रिन को दुनिया भर में कैंसर निवारक के तौर पर दुनिया भर में परीक्षण किया जा रहा है लेकिन कोलकाता के शोधार्थियों ने एक कदम आगे बढ़ते हुए घातक कोशिकाओं से मुकाबला करने में सक्षम पाया।

आपको बता दें कि इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजूकेशन एंड रिसर्च ने कैंसर के इलाज में एस्प्रिन की भूमिका का पता लगाने के लिए 2010 से ही इस पर अध्ययन शुरु कर दिया था, लेकिन नई खोज की आशा में शोध कार्य को आगे बढ़ाया गया है।

LIVE TV