अमीर देशों में कैंसर का कहर सबसे अधिक, एक तिहाई लोग हैं धूम्रपान के आदी

कैंसरनई दिल्ली। ताजा शोध में पता चला है कि अमीर देशों के एक तिहाई कैंसर मरीज धूम्रपान करते हैं। कैंसर के 50 प्रतिशत से ज्यादा मामले जीवनशैली बदलकर रोके जा सकते हैं। हर साल भारत में कैंसर के 10 लाख नए मरीज सामने आते हैं और अब इनकी संख्या 25 लाख तक पहुंच चुकी है।

हर साल 6 से 7 लाख लोगों की जान चली जाती है। देश और दुनिया में कैंसर की सबसे प्रमुख वजह तंबाकू सेवन है और 40 प्रतिशत कैंस़़र इसी वजह से होता है। 27.5 लाख भारतीय यानी देश की 35 प्रतिशत आबादी और 13-15 साल के 14.1 प्रतिशत बच्चे तंबाकू का इस्तेमाल करते हैं।

मोटापे और ज्यादा वजन की वजह से 20 प्रतिशत कैंसर के मरीज पूरी दुनिया में होते हैं। अगर लोग अपना सेहतमंद बॉडी मास इंडेक्स रखें तो 2 से 20 सालों में 50 प्रतिशत तक कैंसर के मामले कम हो सकते हैं।

बच्चों की उचित समय पर तीन प्रमुख वायरसों- ह्यूमन पापीलोमा वायरस और हेपेटाइटिस बी और सी वायरस की वैक्सीन दिलवाकर पूरी दुनिया में कैंस़़र से जुड़े प्रमुख वायरस को 20 से 40 सालों में पूरी तरह से खत्म किया जा सकता है।

आईएमए के मनोनीत अध्यक्ष डॉ. के.के. अग्रवाल ने बताया कि जीवनशैली की अनियमितताओं की वजह से कैंस़़र से होने वाली मौतों की संख्या देश मे बढ़ती जा रही है। तंबाकू सेवन, मोटापे, मोबाइल फोन और अन्य बिजली यंत्रों से उत्पन्न होने वाली रेडिएशन के संपर्क में आने और ओजोन की घटती परत से होने वाले खतरों के बारे में जागरूक होना बेहद जरूरी है।

उन्होंने कहा कि लोगों को अपनी जीवनशैली में बदलाव के लिए प्रोत्साहित करना भी कैंसर की रोकथाम की ओर एक कदम है। धूम्रपान छोड़ने और शराब का सेवन कम करने, संतुलित और सेहतमंद भोजन खाने और नियमित व्यायाम करने से इस समस्या से बचा जा सकता है। सरकार को भी पर्यावरण प्रदूषण कम करने के लिए आवश्यक कदम उठाने चाहिए।

डॉ. अग्रवाल ने बताया कि पंच सालों में पलेस्बो की तुलना में टमोक्सीफेन इवेसिव और नॉन-इवेसिव ब्रेस्ट कैंसर को 50 प्रतिशत से ज्यादा रोकने में मददगार साबित होता है। रालोक्सिफिन 5 सालों में इनवेसिव ब्रेस्ट कैंस़़र के खतरे को 50 प्रतिशत तक कम करता है।

हाई रिस्क वुमन में से बीआरसीए1 या बीआरसीए2 जेने वाली महिलाओं में बायलेटरल से 50 प्रतिशत तक ब्रेस्ट कैंसर कम होने की संभावना है और एस्प्रिन कोलन कैंसर से होने वाली मौत की संभावना को 40 प्रतिशत तक कम करता है। कोलोरेक्टल कैंस़़र की सक्रीनिंग से 30 से 40 प्रतिशत तक मौत की संभावना को कम किया जा सकता है।

LIVE TV