केदारनाथ आपदा में मारे गए श्रद्धालुओं की याद में किया गया 6 हज़ार पौधों का वृक्षारोपण !

रिपोर्ट – हेमकान्त नौटियाल

उत्तरकाशी : 16 जून 2013 को केदारनाथ प्राकृतिक आपदा में मारे गए श्रद्धालुओं की याद में उत्तरकाशी की तहसील भटवाड़ी के अन्तर्गत द्वारी गावं के गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत ने स्मृति वन में नींबू की पौध को रोपित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया |

स्मृति वन में फलदार पौधों के प्रजाति में 1 हजार दो सौ कागजी नींबू, 3 हजार सात सौ माल्टा व 1 हजार अनार के पौधे रोपित किए गए |

इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक गोपाल सिंह रावत ने अपने सम्बोधन में कहा कि वर्ष 2013 में प्राकृतिक आपदा में मारे गए श्रद्धालुओं की आत्मा की शाँति एवं उनकी याद में प्रदेश भर में वृहद् वृक्षारोपण कर स्मृति वन को विकसित किया जा रहा है |

 

पहली बार दो लाख हाजी हिन्दुस्तान से हज के सफर पर होंगे रवाना, पाकिस्तान से ऊपर पायदान पर है भारत !

 

स्मृति वन में फलदार वृक्षों को लगाया जा रहा है | इसी परिपेक्ष्य में भी भटवाड़ी के द्वारी गांव ग्रामीणों, महिला मंगल दलों, अधिकारियों, कर्मचारियों की सहभागिता से आज करीब 6 हजार पौध रोपित किए गए हैं |

उन्होंने कहा कि छह हजार पौध की देखरेख करने हेतु तीनों गांव की महिला मंगल दलों को दो-दो हजार पौध की देखरेख की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं |

उन्होंने कहा कि जो महिला मंगल दल पौधो की बेहतर देखभाल करेगी, उस महिला मंगल दल को विधायक निधि से 1 लाख रूपये परितोषित के रूप में दी जाएगी |

 

LIVE TV