केंद्र का फैसला, अब 1 मई से 18 वर्ष से ज़्यादा के लोग लगवा सकेंगे कोरोना का टीका

देश में मई के महीने से कोरोना टीकाकरण का दायरा बढ़ाया जाएगा और एक मई से 18 साल से ज़्यादा उम्र के लोग भी टीका लगवा सकेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से सोमवार को कोरोना स्थिति को लेकर की गई लगातार बैठकों के बाद केंद्र सरकार ने यह ऐलान किया है। सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है, “कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम के तीसरे चरण के तहत सभी व्‍यस्‍कों का टीकाकरण किया जाएगा।”

बता दें कि सोमवार को देश में कोविड-19 के एक दिन में रिकॉर्ड 2,73,810 नए मामले सामने आने के एक दिन बाद केंद्र सरकार का यह फैसला आया है। देश के ज्‍यादातर राज्‍यों में कोरोना के केसों की संख्‍या बढ़ने के चलते कई राज्यों से ऑक्सीजन तथा दवाइयों की कमी की शिकायतें लगातार सामने आ रही हैं।

LIVE TV