केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के भाई की कोरोना से मौत

यूपी में ग्रामीण इलाकों में कोरोना ने दस्तक दे दी है। गांवों में तेजी से कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है। इसपर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने भी चिंता जाहिर की है। इससे जुड़ी एक याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने योगी सरकार पर तल्ख टिप्पणी की है। हाईकोर्ट ने कहा कि उत्तर प्रदेश के गांवो, छोटे कस्बों मे चिकित्सा सुविधाओं की स्थिति “राम भरोसे” है।

इसी बीच एक दुखद खबर सामने आई है। यहां के मुज़फ्फरनगर में केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के भाई जितेंद्र बालियान का कोरोना से निधन हो गया। जबकि दूसरे भाई की हालत गंभीर है। जिसके बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है। जितेंद्र हाल ही में संपन्न हुए पंचायत चुनाव में गांव कुटबी के प्रधान बने थे। पिछले कई दिनों से वो ऋषिकेश एम्स में भर्ती थे।

बता दें कि केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान का परिवार पंचायत चुनाव के बाद कोरोना संक्रमित हुआ था। अब परिवार में कोहराम मचा हुआ है। केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के करीबियों ने जितेंद्र बालियान की मौत की पुष्टि की है।

LIVE TV