केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी की बर्खास्तगी को लेकर धरना प्रदर्शन आज से, पुलिस भी अलर्ट
लखीमपुर खीरी: जनपद में किसानों ने एक बार फिर से अपनी 8 सूत्रीय मांगों को लेकर मोर्चा खोल दिया है। इसमें सबसे अहम मांग केंद्रीय राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी की बर्खास्तगी को लेकर है। इसको लेकर गुरुवार को राजापुर मंडी में संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले किसान 75 घंटे तक धरना देंगे। इस होने वाले विरोध प्रदर्शन में राकेश टिकैत भी हिस्सा लेंगे।
आंदोलन को लेकर बुधवार से ही किसानों का आना शुरू हो गया था। इस बीच सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। एसपी संजीव सुमन औऱ एएसपी एके सिंह ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए वहां पर निरीक्षण भी किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार किसान 75 घंटे तक यहां पर धरना प्रदर्शन करेंगे।
किसान नेताओं का कहना है कि तिकुनिया हिंसा मामले में सरकार ने जो वादा किया था उसे पूरा नहीं किया है। इस संबंध में जिला प्रशासन ने पीड़त परिवार को न तो नौकरी दी और न ही कोई मुआवजा। उन्होंने जेल में बंद चार किसानों को भी रिहा करने की मांग की। संयुक्त किसान मोर्चा के तहत 31 किसान संगठन के लोग यहां पहुंच रहे हैं, जिसमें यूपी, उत्तराखंड, राजस्थान, महाराष्ट्र, पंजाब और हरियाणा से किसान बसों, ट्रेनों और ट्रैक्टर ट्रॉली से मंडी परिसर पहुंच रहे हैं। बताया कि 21 अगस्त तक यहीं लंगर चलेगा और किसान यहीं डटे रहेंगे।