कूड़ा घर की बदबू से अब लोगों को मिलेगी निजात

REPORT- BALWANT RAWAT

टिहरी। जिले के केंद्र बिंदु चंबा में नगर पालिका द्वारा बनाये गए कूड़ा घर से निकली बदबू से अब लोगों को निजात मिल सकेगी। यह चंबा क्षेत्र के लोगों के लिए खुशी की खबर है।

कूड़ा घर की बदबू

आपको बता दें कि नगर पालिका क्षेत्र चंबा के अंतर्गत पुरानी टिहरी रोड पर नगर पालिका द्वारा 1992 से बनाया अस्थाई कूड़ा घर जहां पर गंदगी का अंबार बना हुआ था चंबा में कई वर्षों से कूड़ा निस्तारण नहीं हो पा रहा था जिसको लेकर पूर्व में नगर क्षेत्र के लोगों ने जन आंदोलन भी किए थे। जिसके बाद अब प्रशासन और नगरपालिका हरकत में आ गया है ।

घरों के पास खुले स्टोन क्रशर के विरोध में लोगों ने जिला मुख्यालय के पास राजमार्ग किया जाम

इन दिनों कूड़ा घर में कूड़ा उठान का कार्य चल रहा है जिससे अब नगर क्षेत्र के निवासी उत्साहित है। नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी शांति प्रसाद जोशी ने बताया कि या समस्या विगत कई वर्षों से बनी हुई थी जिसको लेकर कार्रवाई की जा रही थी और अब जाकर चंबा की प्रमुख समस्या का हल हो चुका है । नगर से कूड़ा उठाने पर क्षेत्र के लोगों ने इसके लिए प्रशासन व नगरपालिका का आभार जताया है।

LIVE TV