कुल्हाड़ी से काटकर युवती की हत्या,आरोपी ने परिजनों पर भी किया प्रहार
REPORT- BRIJ BHUSHAN, AGRA
आगरा के थाना खंदौली क्षेत्र में शनिवार शाम एक सिरफिरे युवक ने सरेराह कुल्हाड़ी से काटकर युवती की हत्या कर दी। युवती को बचाने आये ताऊ और बहन पर भी आरोपी ने कुल्हाड़ी से प्रहार किए। दोनों घायल हो गए।
इसके बाद आरोपी भाग निकला। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। आरोपी के दूसरे समुदाय का होने के कारण मोहल्ले में तनाव के हालात बन गए।
सूचना पर आई पुलिस ने शव उठाने का प्रयास किया तो आक्रोशित लोगों ने हंगामा कर दिया और आगरा- अलीगढ़ हाईवे पर जाम लगाने का प्रयास किया। पुलिस ने लाठियां चलाकर लोगों को खदेड़ दिया। इसके बाद ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा सका।
दरअसल आगरा के खंदौली के पठान मोहल्ला रहनुमा (22) अपने ताऊ सलीम और बुआ यास्मीन के साथ रहती थी। रहनुमा के माता-पिता की 10 साल पहले मौत हो गई थी। शनिवार शाम छह बजे रहनुमा, अपनी बहन गुलअफ्शां और ताऊ सलीम के साथ घर के पास ही सबमर्सिबल पंप से पानी भरने आई थी।
तभी आरोपी दिलीप हाथ में कुल्हाड़ी लेकर आया। वो सबको मारने की बातें करने लगा। रहनुमा को बचाने के लिए उसकी बहन गुलअफ्शां बीच में आई। उसने उस पर कुल्हाड़ी से प्रहार कर दिया और वो घायल हो गई।
बाद में सलीम की गर्दन पर प्रहार कर घायल कर दिया। इसके बाद रहनुमा की गर्दन, कमर और पैर पर ताबड़तोड़ प्रहार किए। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी भाग गया।
इस घटना को देखकर स्थानीय लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। मोहल्ले के सैकड़ों लोग जुट गए। उन्होंने आरोपी के घर में तोड़फोड़ कर दी। सूचना पर थाना खंदौली सहित आसपास के थानों की फोर्स पहुंच गई।
पुलिस ने लोगों को समझाकर शव को उठाने का प्रयास किया, लेकिन लोग एसएसपी को बुलाने की मांग करने लगे। हंगामा कर रहे लोगों ने हाईवे पर जाम लगाने का प्रयास किया। पुलिस ने लाठियां चलाकर लोगों को खदेड़ दिया। पुलिस ने आरोपी की मां और भाई को पकड़ लिया। आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
फिलहाल घटना से क्षेत्र में तनाव के हालात हैं। इसलिए मोहल्ले में भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। वहीं पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई हैं और मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की बात कह रही है।