कुछ ही दिनों में मस्सों को जड़ से गायब कर देगी यह चमत्कारी नुस्खा

लखनऊ : शरीर के कई हिस्सों जैसे की चेहरे और गर्दन की त्वचा बढ़कर लटकने लगती है। इस लटकी हुई स्किन को ही मस्से कहते हैं। यह मस्से देखने में बहुत ही गंदे लगते हैं। इनका साइज बढ़ा या छोटा भी हो सकता है। इन मस्सों को हटाने के लिए लोग सर्जरी या लेजर ट्रीटमेंट करवाते हैं। इस ट्रीटमेंट को करवाने से बहुत ज्यादा दर्द होता है। अगर आप बिना दर्द के ही इन से छुटकारा पाना चाहते है तो अपनाएं यह चमत्कारी नुस्खा जिसे इस्तेमाल करके कुछ ही दिनों में इससे आपको राहत मिलेगी।

कुछ ही दिनों में मस्सों को जड़ से गायब कर देगी यह चमत्कारी नुस्खा

यूं तो मस्से व्यक्ति को किसी तरह की हानि नहीं पहुंचाते, लेकिन यह आपके लुक को प्रभावित कर सकते हैं. और बेदाग खूबसूरत त्वचा का सपना हर कोई देखता है. लेकिन चेहरे की ये खूबसूरती उस समय फीकी पड़ जाती है जब चेहरे पर किसी जगह मस्सा उग आए.  ऐसे में आइए जानते हैं आखिर कैसे इन बिन बुलाए मेहमानों से बड़ी आसानी से छुटकारा पाया जा सकता है.

IL&FS-कोहिनूर डील: राज ठाकरे से ED की पूछताछ जारी

बेकिंग सोडा- मस्सा हटाने के लिए एक चम्मच बेकिंग सोडा में कुछ बूंदें कैस्टर ऑइल डालकर इस पेस्ट को मस्से पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें. चेहरे को एक घंटे बाद धो लें. एक महीने में आपको मस्सों की परेशानी से निजात मिल जाएगी.

केले का छिलका- केला ही नहीं इसके छिलकों के भी बेशुमार फायदे हैं. सेहत बनाने के साथ इसका छिलका आपकी खूबसूरती में भी चार चांद लगा सकता है. केले के छिलके में मस्से को सुखाने की क्षमता होती है. इसके लिए रात को मस्से वाली जगह पर केले के छिलके को रखकर उस पर कपड़ा बांध लें. ऐसा तब तक करें जब तक मस्सा साफ न हो  जाए.

लहसुन- लहसुन में पाए जाने वाले एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल गुण त्वचा से मस्से हटाने में मदद करते हैं. मस्से हटाने के लिए लहसुन की दो कलियां लेकर उनका पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को मस्से पर एक घंटे तक लगाकर रखें. थोड़ी देर बाद त्वचा को पानी से धो लें. दिन में दो बार इस उपाय को करें.

जानिए तेज पत्ते के अनेकों फायदे , इन बिमारियों से मिलता हैं छुटकारा…

ज़रूरी सुचना : मस्से हटाने के लिए किए गए इन उपायों को करते समय अगर आपको किसी तरह की कोई जलन या परेशानी महसूस हो तो तुरंत उस जगह को साफ कर लें या फिर अपने डॉक्टर से सलाह लें.

LIVE TV