कुंडली बॉर्डर धरनास्थल पर किसानों पर फायरिंग, जांच में जुटी पुलिस

कृषि कानूनों के खिलाफ 102 दिन से आंदोलन कर रहे किसानों ने कई बार पुलिस की सख्ती और स्थानीय लोगों के विरोध का सामना किया है। हालांकि इन सब के बीच रविवार की रात जो कुछ भी हुआ उससे किसान दहशत में हैं। कुंडली बॉर्डर पर धरना दे रहे किसानों पर देर रात फायरिंग की गयी। हालांकि फायरिंग के बाद किसी के भी हताहत होने की कोई भी सूचना नहीं है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार किसानों पर 3 राउंड फायरिंग हुई। किसानों पर चंडीगढ़ के नंबर वाली गाड़ी से ही पहुंचे कुछ युवकों ने फायरिंग की। इसी के साथ उन्होंने बताया कि वह पंजाब के रहने वाले हैं। घटना के बाद आंदोलन कर रहे किसानों का कहना है कि यह पंजाब और हरियाणा के बीच भाईचारा बिगाड़ने की साजिश है। किसानों ने बताया कि कुछ युवक बीती रात कुंडली बॉर्डर पर आए, इस दौरान वहां लंगर चल रहा था।

आरोपी युवकों ने लंगर चखा और फिर पानी को लेकर अन्य लोगों से झगड़ा करने लगे। गुस्से में इन लोगों पर वहां मौजूद लोगों ने गोली चला दी। हालांकि गनीमत रही कि गोली किसी को लगी नहीं। वहीं घटना के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गये। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गाड़ी के नंबर के जरिए आरोपियों की पहचान करने में लगी हुई है।

LIVE TV