किसी भी बवाल की स्थिति से निपटने के लिए यूपी पुलिस को दी जा रही ट्रैनिंग

Riport- Kuldeep awasthi

झांसी :- झांसी पुलिस लाइन में शुक्रवार की परेड के दौरान आज पुलिस कर्मियों को बलवे से निपटने के गुर सिखाए गए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ओपी सिंह के निर्देशन में इन पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। माना जा रहा है कि यह प्रशिक्षण खास तौर पर अयोध्या मामले में कोर्ट के आने वाले फैसले के मद्देनजर विशेष रूप से किसी भी रिएक्शन से निपटने के लिए दिया गया है।

पुलिस लाइन में प्रत्येक शुक्रवार को परेड का आयोजन किया जाता है। इस परेड का निरीक्षण स्वयं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक करते हैं। आज परेड के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कर्मियों से बलवा ड्रिल कराया। इस दौरान समस्त थानों, महिला थाना नवाबाद, समस्त क्षेत्राधिकारियों, अपर पुलिस अधीक्षक तथा पुलिस लाइन के रिजर्व पुलिस फोर्स को बलवे से निपटने के तरीके बताए गए।

पुलिस ने दो शातिर चोर को किया गिरफ्तार , एटीएम मशीन काटकर उसमें रखा कैश कर रहा था चोरी…

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने फोर्स को बताया कि किस तरह से स्टेप बाय स्टेप बलवाईयों से खुद को सुरक्षित रखते हुए निपटना है। उन्होंने बताया कि इस तरह का प्रशिक्षण लगातार जारी रहेगा। इस दौरान पुलिस फ़ोर्स बुलेट प्रूफ जैकेट, हेलमेट आदि पहनकर हाथों में डंडा व बन्दूकें लिए रहा।

LIVE TV