
तीनों केंद्रीय कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग के लेकर जारी किसानों का धरना प्रदर्शन मंगलवार को 62वें दिन में प्रवेश कर चुका है। वहीं इस बीच दिल्ली में किसानों को ट्रैक्टर परेड जारी है। हालांकि इस दौरान हिंसक प्रदर्शन भी शुरु हो चुका है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर परेड के दौरान आरटीओ समेत दिल्ली में कई जगहों पर किसान अराजक हो गये। इस दौरान गाड़ियों में तोड़फोड़ की गयी।

गाड़ियों में तोड़फोड़ के साथ ही पुलिसकर्मियों को पीटने की जानकारी भी सामने आई। वहीं नोएडा और गाजियाबाद में पुलिस ने किसानों पर लाठीचार्ज भी किया। वहीं जारी इस उग्र विरोध प्रदर्शन के बीच संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से जारी किए गये आधिकारिक बयान में बताया गया कि दिल्ली में घुसकर हिंसा, तोड़फोड़ और मारपीट करने वाले किसानों से उनके संगठन का कोई भी संबंध नहीं है।