किसानों को पीएम मोदी का Christmas Gift, सीधा खाते में भेजे जाएंगे इतने रुपये

25 दिसंबर यानी क्रिसमस (Christmas) के दिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) किसानों को तोहफा देंगे। बता दें कि 25 दिसंबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN) के अंतर्गत किसानों के खातों में पैसे भेजेंगे। इसका मतलब यह है कि किसानों को खाते में पीएम किसान योजना की 7वीं किश्त क्रेडिट होगी। इस योजना के तहत करीब 1800 करोड़ रुपये किसानों को बांटे जाएंगे जिस से कुल 9 करोड़ किसान परिवारों को सीधा लाभ मिल सकेगा।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि पीएम किसान योजना के अंतर्गत हर चार महीने में किसानों के खाते में सरकार द्वारा 2000 रुपये क्रेडिट किये जाते हैं। इसी के साथ किसानों को साल में सरकार द्वारा कुल 6 हजार रुपये की मदद पहुंचायी जाती है। किसानों के हित में यह योजना 1 दिसंबर, 2018 को लागू हुई थी।

25 दिसंबर को होने वाले आयोजन के दौरान पीएम मोदी देश के 6 अलग-अलग राज्यों के किसानों से सीधा बातचीत करेंगे। वहीं किसान इस आयोजन के माध्यम से सरकार द्वारा की गई विभिन्न अन्य योजनाओं पर अपने निजी अनुभव को साझा करेंगे। यदि बात करें पीएमों द्वारा दी गई जानकारी की तो उसके अनुसार इस कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) भी शामिल होंगे।

वहीं पीएम किसान योजना के तहत जिन लाभार्थियों के खाते में पैसे भेजने हैं उसके लिए केवल तीन ही दिन शेष रह गए हैं। 25 दिसंबर को किसानों के खाते में क्रेडिट होने वाले 2000 रुपयों के बारे में कहा जा रहा है कि यह पीएम मोदी का किसानों के लिए क्रिसमस का तोहफा है। यह दिन इसलिए भी खास है क्योंकि इसी दिन पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजेयी की जयंती भी है।

LIVE TV