किसानों की समस्याओं को लेकर मंत्री ने की बैठक, कही ये बात

REPORT- KULDEEP AWASTHI

झांसीः झांसी उत्तर प्रदेश के आबकारी व मद्य निषेध मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री ने आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की लाभकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचे, यह सुनिश्चित करना सरकार के साथ-साथ प्रशासनिक मशीनरी की भी जिम्मेदारी है।

इस संबंध में आज अधिकारियों के साथ बैठक भी की गई और स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि लाभकारी योजनाओं का लाभ शत-प्रतिशत पात्र लोगों तक पहुंचना चाहिए। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भारी बारिश से किसानों को जो फसलों का नुकसान हुआ है, उनका सर्वे कराया जा रहा है और सर्वे रिपोर्ट के आधार पर ही उनका मुआवजा तय किया जाएगा।

हालांकि शुरू में प्रभारी मंत्री ने किसी भी प्रकार की किसानों की हानि से संबंधित बात की जानकारी होने से अनभिज्ञता जताई, लेकिन पत्रकारों द्वारा बताए जाने पर उन्होंने कहा कि सर्वे कराया जा रहा है। आबकारी मंत्री ने कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश में अवैध शराब की बिक्री को लेकर शासन कठोर है। किसी भी कीमत पर अवैध शराब की बिक्री नहीं होने दी जाएगी और इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए जा चुके हैं।

चिन्मयानंद केसः पीड़ित छात्रा को गिरफ्तार करने के बाद एसआईटी ने दी ये जानकारी, जानें क्यों किया ऐसा

जहां-जहां शराब की बिक्री पर ओवर रेटिंग की शिकायतें मिली है, वहां अधिकारियों को निलंबित किया गया है। प्रदेश में अब तक तीन चार अधिकारी निलंबित किए जा चुके हैं और इनमें झांसी के भी आबकारी अधिकारी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के कुछ जिलों से ओवर रेटिंग की शिकायतें अभी भी मिल रही है। इन शिकायतों के आधार पर उन जिलों में जांच कराई जा रही है। इस दौरान प्रभारी मंत्री के साथ क्षेत्रीय सांसद अनुराग शर्मा व सदर विधायक रवि शर्मा भी मौजूद रहे।

LIVE TV