किसने किया 20 रुपये के सिक्के को डिजाइन? आखिर कब तक आएगा आपके पास, जानिए सब कुछ

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया जल्द ही में 20 रुपये के सिक्के को जारी कर दिया है। 20 रुपये के इस सिक्के में कृषि से सम्बंधित धान की बड़ी बालियों को दिखाया गया है। इसके साथ-साथ सिक्का चारों ओर से 12 बैंड में मुड़ा हुआ हैं, जो 2 रुपये के सिक्के से 1 अधिक है। 2 रुपए के सिक्के में चारो तरफ 11 बैंड होते है। 20 रुपये के सिक्के की डिजाइनिंग के लिए सरकार ने देशभर के डिजाइनिंग संस्थानों से कॉन्सेप्ट मांगा था। Zee News के अनुसार छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के रहने वाले स्वप्निल ने 20 रुपये के सिक्के का कॉन्सेप्ट तैयार किया है। स्वप्निल नेशनल स्कूल ऑफ डिजाइन अहमदाबाद से पीजी की डिग्री प्राप्त कर रहे है।

भारत सरकार ने जब सिक्के के डिजाइन करने के लिए डिजाइनिंग से जुड़े कई संस्थानों को दिया तो नेशनल स्कूल ऑफ डिजाइन अहमदाबाद में पढ़ने वाले छात्र स्वप्निल ने भी अपनी प्रतिभा को दिखाया। स्वप्निल का दिया गया कॉन्सपेट आसानी से सिलेक्ट हो गया।

मीडिया के अनुसार स्वप्निल ने सिक्के को आसानी से लोगों को नजर आ जाए इस सुविधा को देखकर डिजाइन किया था। स्वप्निल का कहना है कि छत्तीसगढ़ में धान की बालियों को देखकर बड़े हुए हैं और डिजाइन में कॉन्सपेट सेलेक्ट होने में मेरा मददगार रहा। सिक्के का वजन भी अन्य मूल्य के सिक्कों से ज्यादा रखा गया है। बता दें कि स्वप्निल को इसके लिए 1 लाख रुपए का पुरस्कार दिया गया है।

LIVE TV