किशोरी से रेप और हत्या के बाद सड़कों पर लोगों का गुस्सा, कई गाड़ियां आग के हवाले

किशोरी से कथितरूप से रेप के बाद हत्या के मामले में पश्चिम बंगाल के दिनाजपुर जिले में रविवार(19) जुलाई को जमकर प्रदर्शन हुआ। प्रदर्शन और भीड़ ने राष्ट्रीय राजमार्ग 31 को अवरुद्ध कर किया। इसी के साथ सरकारी बसों और पुलिस की गाड़ियों को आघ के हवाले कर दिया गया। प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि आरोपियों की गिरफ्तारी की जाए। जबकि पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट में किशोरी की मौत की वजह जहर खाना बताया गया है।

गौरतलब है कि 15 वर्षीय पीड़िता ने इसी साल 10वीं की परीक्षा दी थी। पुलिस अधिकारियों के अनुसार किशोरी रविवार सुबह सिलीगुड़ी के पास सोनापुर गांव में घर से शौचालय के लिए निकली थी। उसके बाद कथिततौर पर उसे अगुवा कर लिया गया। वहीं कुछ घंटे बाद किशोरी मृत अवस्था में मिली। ग्रामीणों का आरोप है कि उसकी हत्या से पहले दुष्कर्म की वारदात को अंजाम भी दिया गया।

वहीं घटना के बाद उग्र लोगों ने उत्तर बंगाल राज्य परिवहन निगम की 3 बसों को आग के हवाले कर दिया। जबकि पुलिस की 3 अन्य गाड़ियों को भी फूंक दिया गया। मौके पर स्थिति को नियंत्रित करने के लिए रैपिड एक्शन फोर्स समेत कई अन्य अतिरिक्त बलों को भी बुलाया गया। वहीं इस बीच पुलिसकर्मियों समेत तकरीबन 30 लोग घायल हो गयें। जिसके बाद देर शाम तक इलाके में तनाव देखा गया।

LIVE TV