किचन में रखीं ये चीजें खत्म होते ही हो जाए सावधन, मिलने लगते हैं अशुभ संकेत…

मां लक्ष्मी धन और वैभव की देवी हैं। मां लक्ष्मी की कृपा से हमारे जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है। लेकिन, अगर ये रूठ जाएं तो घर में आर्थिक तंगी का बादल छा जाता है। इसलिए हर कोई चाहता है कि मां लक्ष्मी की कृपा उनपर बनी रहे। यहीं कारण है कि लोग मां लक्ष्मी को प्रसन्न रखने के लिए कई अनुष्ठान कराते हैं। ताकी घर में आर्थिक तंगी ना आए। लेकिन, क्या आपको पता है कि घर में सुख-समृद्धि का कनेक्शन हमारी रसोई से जुड़ा होता है क्योंकि रसोई में माता अन्नपूर्णा का वास होता है। वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) के अनुसार, रसोई में कुछ चीजों को कभी भी पूरी तरह से खत्म नहीं होना चाहिए, वरना अशुभ होता है और माता अन्नपूर्णा नाराज हो जाती हैं। आइए जानते हैं कौन सी है वो चीजें…

Part 2: Evolution of the modern Indian kitchen

आटा

रसोई में सबसे महत्वपूर्ण है आटा। हालांकि ज्यादातर घरों में आटा रखा ही रहता है लेकिन कभी-कभी बिजी होने के कारण हम समय पर राशन नहीं खरीद पाते और आटा खत्म हो जाता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार, रसोई में आटा खत्म होने से पहले ही आपको लाकर रख देना चाहिए। आटा खत्म होने से धन की कमी होने लगती है।

हल्दी

हल्दी का इस्तेमाल ज्यादातर पकवान में होता है। इसके अलावा हल्दी का इस्तेमाल शुभ कार्यों और पूजा में भी किया जाता है। ज्योतिष के अनुसार, हल्दी का संबंध गुरु ग्रह से होता है। ऐसे में रसोई में कभी हल्दी को खत्म ना होने दें क्योंकि इससे गुरु दोष लगता है और घर में सुख-समृद्धि की कमी हो जाती है।

चावल

रसोई से चावल को भी पूरी तरह से खत्म ना होने दें। चावल का संबंध शुक्र ग्रह से होता है। शुक ग्रह भौतिक सुख का कारक होता है। घर में चावल खत्म होने से पहले ही उसे मंगवा लें वरना भौतिक सुख-सुविधाओं से वंचित रहना पड़ सकता है।

नमक

रसोई किंग कहे जाने वाला नमक भी वास्तु शास्त्र से जुड़ा है। ऐसे में आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि जब भी रसोई में नमक खत्म होने वाला हो उसे मंगा लें वरना घर में आर्थिक संकट आने की संभावना रहती है।

LIVE TV