किंगफिशर के फेल होने की वजह आई सामने, माल्या ने बताया दुश्मन न.1 का नाम

किंगफ़िशर एयरलाइन्सनई दिल्ली। अपने रंगीन मिजाज के लिए मशहूर विजय माल्या ने अपनी किंगफ़िशर एयरलाइन्स के फ़ेल होने के पीछे इंजनों को जिम्मेदार ठहराया है। माल्या ने कहा कि, प्रैट ऐंड विट्नी ग्रुप की कंपनी ने किंगफिशर एयरलाइंस के लिए डिफेक्टिव एयरक्राफ्ट इंजनों की सप्लाइ की थी। लेकिन उन्होंने अभी हर नहीं मानी है और इस कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।

माल्या ने यह जानकारी ट्वीट करके दी। हालांकि माल्या की यह प्रतिक्रिया उस खुलासे के ठीक दो दिन बाद आई है जिसमे कहा गया था कि, भारत का उड्डयन निदेशालय A320 नियो प्लेन्स में प्रैट ऐंड विट्नी इंजनों की जांच कर रहा है।

उल्लेखनीय है कि, इन इंजनों में लगातार खराबी आने के मामलों को देखते हुए मंगलवार को डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन ने इन इंजनों की विस्तृत जांच का आदेश दिए था। इन इंजनों में स्लो स्टार्ट-अप समेत अन्य कई समस्याएं सामने आ रही हैं।

देशभर की एयरलाइन्स इस वक्त प्रैट ऐंड विट्नी की ओर से तैयार किए गए करीब 21 इंजनों का इस्तेमाल कर रही है। डीजीसीए एजेंसी ने उन इंजन की जांच रिपोर्ट दो हफ्तों के भीतर पेश करने की बात कही है, जो करीब 1,000 घंटों तक उड़ान भर चुके हैं।

LIVE TV